ऐ चाँद, बड़ी ग़ुस्ताख़ है तेरी ये चाँदनी…

@jontyson, Unsplash

@jontyson, Unsplash

 

ऐ चाँद, बड़ी ग़ुस्ताख़ है तेरी ये चाँदनी
जब भी वो जाते हैं
खिड़की के काँच से छनकर
मेरे बिस्तर पर आ जाती है
तन्हाइयाँ मेरी करवट जो लें ज़रा
उनके ख़यालों का तकिया
बीच में अड़ा देती है
ना ख़ुद सोती है
ना मुझे सोने देती है
ऐ चाँद, बड़ी ग़ुस्ताख़ है तेरी ये चाँदनी...

शैल
July 30, 2017

Previous
Previous

मायने बदल गए हैं…

Next
Next

तारों तले…