ये प्यारा सा जो रिश्ता है

10398557_1058237909307_3320325_n.jpg

ये प्यारा सा जो रिश्ता है ,
कुछ मेरा है , कुछ तेरा है ,

कहीं लिखा नहीं , कहीं पढ़ा नहीं ,
कहीं देखा नहीं , कहीं सुना नहीं ,

फिर भी जाना पहचाना है ,
कुछ मेरा है , कुछ तेरा है ,

कुछ मासूम सा , कुछ अलबेला ,
कुछ अपना , कुछ बेगाना ,

कुछ चंचल सा , कुछ शर्मीला ,
कुछ शोख सा , कुछ संजीदा ,

कुछ उलझा हुआ , कुछ सुलझा हुआ ,
कुछ मस्ती भरा , कुछ खफा खफा ,

कुछ मेरा है , कुछ तेरा है ,
ये प्यारा सा जो रिश्ता है …

शैल
September 10, 2010

Previous
Previous