सौगात…
कट जाएगी ये रात यूँ ही
मेरे हाथों में तू अपना हाथ रख दे
संदिलों से घिरा, कहीं पत्थर न हो जाऊँ
मेरे दिल में चंद जज़्बात रख दे
मेरी यादों के झुलसने से पहले
पहलु में मेरे मुक़द्दस ख़यालात रख दे
थक कर सोने लगें, इस से पहले
मेरी ख़ुश्क आँखों में महकती बरसात रख दे
ज़िन्दगी का सफ़र लाख मुश्किल सही
अपनी मोहब्बत की तू ज़रा सी सौगात रख दे...
शैल
September 2, 2017