क्या है ज़िन्दगी

unsplash-image-Q1zMXEI9V8g.jpg

क्या है ज़िन्दगी
दिलचस्प किस्सा यां संजीदा कोई कहानी
यां फ़िर सफहों पर फिसलते अल्फ़ाज़ बेज़ुबानी
इक ख़्वाब है ज़िन्दगी, बेहद रूहानी
ख्वाइशों की है तकमील-ए-तर्जुमानी
कभी कलाई पर बँधे कलावे में सिमटा रिश्ता
कभी टूटती चूड़ियों में खनकती कोई निशानी
छू जाए तो नरगिसी एहसास सा मोती
वरना आँखों से बहता फ़क़त नमकीन पानी...

शैल
September 19, 2017

Previous
Previous

चार आने

Next
Next

मीठी वो नींद